300 किलो चांदी, 24 लाख रुपए लेकर भाग रहे थे तस्कर, चढ़े पुलिस के हत्थे

गुजरात बॉडर पर बिछीवाड़ा थाना इलाके के रतनपुर में पकड़े गए तस्कर

0 63

डूंगरपुर,
कार में खुफिया तरह से छुपा कर चांदी और भारी नगदी लेकर जा रहे तस्करों को पुलिस ने पकड़ा। जांच में
राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस को लग्जरी कार से 300 किलो चांदी और 24 लाख रूपए बरामद हुए। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने कार में बनाए गए स्पेशल बॉक्स में चांदी को छिपा रखा था।
पुलिस ने बताया की गुजरात बॉर्डर पर बिछीवाड़ा थाना इलाके के रतनपुर से गुजर रही एक कर को लेकर इनपुट मिला था। जानकारी मिलने के बाद सुबह करीब 11 बजे जाल बिछाया गया और जैसे ही तस्कर के आने की सूचना मिली उन्हें पकड़ लिया गया।
मामले के बारे में सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ने बताया कि एक स्कोडा कार में अवैध चांदी की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इस को देखते हुए बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुलिस टीम ने राजस्थान- गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक लग्जरी स्कोडा कार को रूकवाया । कार में ड्राइवर समेत 2 लोग बैठे थे। मौके मौजूदा पुलिस ने कार में बैठे दोनों लोगों से पुछताछ की तो उन्होंने आगरा से गुजरात के राजकोट जाने का बताया। लेकिन पुछताछ के दौरान दोनों तस्करों को घबराता देखकर पुलिस को शक होने लगा । पुलिस ने कार की तलाशी की जिनसे अधिक मात्रा में चांदी की तस्कारी की जा रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.