Lok sabha elections: डेरावाला भवन में सोमनाथ भारती और विधायक शिवचरण गोयल गोयल ने जनता के साथ किया जनसंवाद

0 665

नई दिल्ली

नई दिल्ली के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की टक्कर तेज हो रही है। डेरावाला भवन कीर्ति नगर में आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम में नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती और स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल ने जनता के साथ जन संवाद किया।

कार्यक्रम में भारती ने बताया कि दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों से जनता खुश है। विधायक गोयल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से दिल्ली सरकार को बदनाम करने और यहाँ की सत्ता को गिराने का कार्य ईडी द्वारा कर रही है। दिल्ली की जनता सब जानती है। आने वाले लोकसभा चुनावों में दिल्ली के लोग “इंडिया” गठबंधन को विजयी कर संसद में जरूर भजेंगे।

Leave A Reply