आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी से सदर सीट से सांसद प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने नामांकन के बाद कहा की सपा प्रमुख ने जिस तरह से विश्वास जताते हुए मुझे आजमगढ़ में भेजा है। यहां के जनमानस की तरक्की विकास खुशहाली पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
कहा की भाजपा बयान ही बयान दे रहे है इसके अलावा उनके पास कुछ बचा नही है।
निरहुआ के धर्मेंद्र और अखिलेश यादव के हारने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वह बहुत बड़े ज्योतिषी है, 2019 के चुनाव में ब्रह्म को भी चुनौती दे रहे थे नतीजा चुनाव हार गए।
इस बार जनता किसी से भी मुकाबला नहीं होने देगी। जनता एकतरफा जा रही है और आजमगढ़ तो समाजवादियों का पहले से गण रहा है।
कहा की इस सरकार ने जबरदस्ती लोगो को भाजपाई वैक्सीन लगवाकर कंपनियों से चंदा बटोरने का काम किया है।
और ऐसी वैक्सीन लगवाई की देश का नौजवानो को कम उम्र में ही हार्ट अटैक आ रहा है।
पुलिस भर्ती से देश का नौजवान निराश है। वह जिस भर्ती परीक्षा में बैठते है उस परीक्षा का पेपर लीक करके निरस्त कर दिया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, एमएलसी शाह आलम गुड्डू (जमाली ), जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, नफीस अहमद (विधायक), संग्राम यादव (विधायक ) समस्त विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे।