सपा MLC की मांग- भीषण गर्मी में स्कूलों के समय में परिवर्तन होना चाहिये, पढ़ें खबर?
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
लखनऊ, रिपोर्टर।
समाजवादी पार्टी के MLC आशुतोष सिन्हा ने भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने के लिये बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच दोपहर दो बजे तक पढ़ाया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे लगा है। लिहाजा इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए कुछ जिलों में BSA ने अपने स्तर से छुट्टी का समय घटाया भी था परन्तु बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसे अनुचित बताते हुए पुन: दो बजे छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुये अभिभावकों द्वारा अब बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी दोपहर 12.30 बजे तक छुट्टी करने की मांग भी निरंतर की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकाल में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक 7.30 से 12.30 बजे तक पढ़ाई का समय निर्धारित है। इसके विपरीत बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाने के निर्देश हैं।
चूंकि बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उनके अभिभावकों द्वारा अब बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी दोपहर 12.30 बजे तक छुट्टी करने की मांग भी निरंतर की जा रही है।