लखनऊ में जुटेंगे प्रदेशभर के शिक्षक, विभाग में भ्रष्टाचार समेत मांगों पर सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

माध्यमिक के शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव 22 जून को ग्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का करेंगे उद्घाटन

0 123

लखनऊ, रिपोर्टर।
लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह में 22 जून को 11 बजे से ग्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित होगा। जिसका माध्यमिक के शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव उद्घाटन करेगें। इसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार को पहले से ही मांगों का ज्ञापन दिया गया है। जिसमें शिक्षा जगत एवं शिक्षकों से सम्बन्धित पुरानी पेंशन की बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा आदि की मांग की गई थी। इन्हीं मांगों के साथ सरकार की मनमानी नीतियों, विद्यालय समय परिवर्तन, शिक्षकों का समायोजन शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि पर विचार कर प्रस्ताव पारित कराया जाएगा। कार्यवाही के लिए यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

सम्मेलन एवं गोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में एम.एल.सी पवन सिंह चौहान, प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा के अलावा शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, माध्यमिक के अपर शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार के अलावा राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे। विभिन्न मण्डलों एवं जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों के साथ राज्य परिषद सदस्य सहित लगभग एक हजार शिक्षक प्रतिनिधि शामिल होगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.