DU में खुलेगा स्टूडेंट सेंटर, DUSU अध्यक्ष तुषार ने किया भूमि पूजन

स्टूडेंट सेंटर में छात्रों के लिए उचित क़ीमत वाली कैंटीन, जिम एवं कांफ्रेंस सेंटर की सुविधा होगी

0 141

नई दिल्ली 

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में सोमवार को डूसू अध्यक्ष तुषार टेढ़ा ने स्टूडेंट सेंटर का भूमि पूंजन किया। ये स्टूडेंट सेंटर छात्रों के लिए अलग से बनाया गया हैं। इस दौरान संगठन अध्यक्ष तुषार टेढ़ा ने बताया कि इस स्टूडेंट सेंटर में छात्रों के लिए उचित क़ीमत वाली कैंटीन, जिम एवं कांफ्रेंस सेंटर के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष डूसू चुनाव के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों से किए गाये वादों को पूरा करने के लिए छात्र संघ लगातार प्रयासरत है और आने वाले समय में स्टूडेंट सेंटर की तरह अन्य वादों को भी पूरा किया जायेगा।

स्टूडेंट सेंटर का निर्माण शुरू होना दिल्ली विश्वविद्यालय में एक ऐतिहासिक काम है। डीयू के पूरे शताब्दी के इतिहास में पहली बार छात्रों के लिए कोई ऐसे इमारत का निर्माण होने जा रहा है जिससे उन्हें कई समस्याओं से निजात मिलेगा। इस दौरान डूसू सचिव अपराजिता, संयुक्त सचिव सचिन बैसला एवं डीयू प्रशासन मौजूद रहें।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.