नई दिल्ली,
केजरीवाल सरकार के खिलाफ बोलने पर सुकेश चंद्रशेखर को धमकिया मिली। इसको देखते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल वी. के सेक्सना को लिखी चिट्ठी । यह चिट्ठी सुकेश चंद्रशेखर ने 8 जुलाई को अपने वकील के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लिखी थी. जिसमें , आरोप है कि उनके वकील अनंत मलिक को मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार के पूर्व गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन की और से बोलने वालें लोगों पर धमकी भारे फोन आए थे। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले की पहचान दिनेश मुखिया के रूप में हुई थी। जिस पर आरोप है. कि उसने सुकेश को धमकी दी थी. अगर उसके केजरीवाल के खिलाफ अपने बयान वापस नहीं लिये तो आम आदमी पार्टी की नियंत्रण मंडोली जेल में उनके लोग खाने में ज़हर मिला देंगें। सुकेश ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से अनुरोध किया है कि उन्हें (सुकेश) मंडोली जेल से दिल्ली की बाहर जेल में भेज दिया जाए । जहां पर आम आदमी पार्टी का दबदाबा ना हो।