UP:पुष्टाहार विभाग में सुपरइवाइजर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन जारी,आन्दोलन को और तेज करने का ऐलान

1 अगस्त को लखनऊ के इंदिरा भवन मुख्यालय पर धरना

0 107

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाल विकास पुष्टाहार विभाग में पिछले छह साल से एसीपी (स्तरोन्नयन वेतनमान का लाभ न मिलने, लम्बे समय से पदोन्नति न किये जाने और इस बार नियम विरुद्ध स्थानांतरण करने के विरोध में सुपरइवाइजर्स एसोसिएशन का आन्दोलन और तेज किया जाएगा।

एसोसिएशन की अध्यक्ष रेनू शुक्ला व महामंत्री शशिकातां ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी सभी सुपरवाइजर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जता रहे हैं। मगर आने वाले समय में यह आन्दोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली अगस्त को लखनऊ के इंदिरा भवन मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।


संगठन की इन दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानांतरण नीति-2023 में समूह ‘ग’ और ‘घ’ के बारे में जिले में कार्य करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। बावजूद इसके संगठन की पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से विभाग में पदोन्नति नहीं की गई हैं। आरोप लगाया है कि विभाग के चंद अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। इसी उत्पीड़न के तहत तबादले किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.