लखनऊ में टैंकर की टक्कर से शनिवार सुबह मासूम की मौत हो गई। यहां बंथरा के रौतापुर तिराहे के पास पैरेंटस मीटिंग के लिए बेटी के साथ स्कूल जा रही महिला की स्कूटी में डामर भरे टैंकर ने टक्कर मार दी थी। टैंकर में स्कूटी फंस कर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। वहीं, मासूम सड़क पर जा गिरी। जिसकी सिर पर पहिया चढ़ गया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मां को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी ओर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बनी-मोहान मार्ग जाम कर परिवार को आर्थिक मदद की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर ने उन्हें समझा कर जाम खत्म कराया।
हीरालाल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी दृष्टि
रौतापुर निवासी सतीश मौर्या के मुताबिक बेटी दृष्टि (7) हीरालाल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग थी। सुबह करीब आठ बजे सतीश की पत्नी प्रीति बेटी को लेकर स्कूल जा रही थी। रौतापुर तिराहे के पास पीछे से आ रहे डामर भरे टैंकर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। पहिया चढऩे से दृष्टि की मौत हो गई और ड्राइवर टैंकर छोड़ कर भाग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस ने सतीश को सूचना दी। प्रीति को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गम्भीर रूप से घायल प्रीति बेसुध हालत में भी बेटी की सलामती के बारे में पूछती रही।
हंगामे के बीच एसीपी ने आक्रोशित ग्रामीणों को आरोपी टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया
सड़क हादसे में मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बनी-मोहान मार्ग पर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। जो बेनतीजा रहा। परिवार की तरफ से एसडीएम सरोजनीनगर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें किसान सम्मान योजना के साथ परिवार को जमीन दिए जाने की मांग की गई।
हंगामे के बीच एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने आक्रोशित ग्रामीणों को आरोपी टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।