Delhi Univesity की लाइब्रेरी में छात्र बदबूदार पानी पीने को मजबूर

एबीवीपी ने लाइब्रेरियन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की

0 167

नई दिल्ली 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर पुस्तकालय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पानी की गुणवत्ता को तुरंत ठीक करने, वॉटर कूलर में पानी को साफ करने वाले यंत्र स्थापित करने एवं सारे छात्रों के लिए पुस्तकालय साफ़ व ठंडा पेयजल सुनिश्चित करने को मांग की।

ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में आए दिन छात्रों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पुस्तकालय के सारे वॉटर कूलर जर्जर अवस्था में हैं तथा उनके पानी की गुणवत्ता बहुत ही ख़राब है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस विषय पर पहले सारे वॉटर कूलर की वर्तमान अवस्था की जांचा, फिर पुस्तकालय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पुस्तकालय के वॉटर कूलर को ठीक करने व छात्रों के लिए साफ़ पेयजल सुनिश्चित करने की मांग रखी। जांच के दौरान कई जगह पर वॉटर कूलर का टीडीएस स्तर 300 के पार पाया गया जो स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई मंत्री सौम्या वर्मा ने कहा कि, दिल्ली विश्वविद्यालय का केन्द्रीय पुस्तकालय देश के समृद्ध पुस्तकालयों में से एक है;लेकिन यह पुस्तकालय दिन प्रतिदिन गर्त में जा रहा है। इस पुस्तकालय में छात्रों के लिए पढ़ने के लिए न पर्याप्त किताबें हैं एवं न बैठने जगह और तो और इस पुस्तकालय में छात्रों के पीने के लिए साफ पानी भी नहीं है। इस विषय पर एबीवीपी ने पुस्तकालय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पुस्तकालय के वॉटर कूलर के पानी की गुणवत्ता को ठीक करने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.