मंत्री ने दिया डबल डेकर फ्लाईओवर और सडक़ निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

0 33

नई दिल्ली।

दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करते हुए बुधवार को परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा मेट्रो फेज-4 के निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक की। परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीएमआरसी और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डीएमआरसी के अधिकारियों ने माननीय परिवहन मंत्री को मेट्रो फेज-4 परियोजना को पूरा करने में आ रही विभिन्न चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में जमीन से जुड़े मामले, पर्यावरण विभाग की स्वीकृति और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मेट्रो विस्तार परियोजना को समय पर पूरा करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने डीएमआरसी को पर्यावरण के मानकों को का पालन करते हुए पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिया। मंत्री डीएमआरसी के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि मेट्रो फेज-4 में आने वाली सरकारी बाधाओं को दूर किया जाएगा और लंबित मुद्दों को स्वीकृति दिलाने में दिल्ली सरकार पूरा सहयोग देगी।
दिल्ली सरकार की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता के तहत मंत्री ने वृक्षारोपण के लिए डीएमआरसी को अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने को कहा ताकि इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी बना रहे। मंत्री ने डीएमआरसी को आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों की खाली जमीनों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मंत्री ने कहा कि डीएमआरसी और पीडब्ल्यूडी आपस में समन्वय बना कर डबल डेकर फ्लाईओवर और सडक़ निर्माण में मिलकर तेजी से कार्य करे जिससे दिल्ली की जनता को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सके। सिंह ने मेट्रो फेज 4 के अंतर्गत वित्तीय और अन्य जरूरी आवश्यकताओं का संज्ञान लिया और इसके अंतर्गत महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। परिवहन विभाग ने दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को मजबूत करने, सार्वजनिक कनेक्टिविटी में सुधार करने और जनता को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली मेट्रो के विस्तार को पूर्ण सहयोग देती रहेगी ताकि दिल्ली के नागरिकों को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं मिल सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.