अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए मंत्री, लगा दी अधिकारियों ‘की’ क्लास
CM केजरीवाल का आदेश, डेंगू मरीज को मिले बेहतर सुविधा
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां मरीजों से बातचीत की और उन्हे हो रही दिक्कत को तुरंत दूर करने का आदेश दिया। साथ ही अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
सौरभ भारद्वाज ने बताया इस वर्ष दिल्ली में बारिश समय से बहुत पहले हुई। जिसके चलते दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए हम लगातार सभी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं, डेंगू से निपटने के लिए अस्पतालों में क्या तैयारियां की जा रही हैं, इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया की सरकार युद्ध स्तर पर डेंगू से निपटने के लिए काम कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा को आने से टाला जा सके। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को अस्पताल में बेहतर चिकित्सा दी जा रही है, परंतु डेंगू के खतरे को देखते हुए अस्पताल में आने वाले बुखार के मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज दिया जा रहा है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में वार्डो के दौरे के साथ-साथ अस्पताल परिसर का भी दौरा किया और देखा कि कहीं किसी भी प्रकार की कोई ऐसी व्यवस्था ना हो जिसकी वजह से मच्छरों के पैदा होने का खतरा बने। अस्पताल में सफाई पूरी तरह से होती रहे, दवाइयों का छिड़काव नियमित तौर पर होता रहे और अस्पताल के आसपास भी किसी प्रकार की कोई गंदगी या पानी जमा न होने पाए इस बात का भी संज्ञान लिया।
डेंगू के मरीजों के लिए हो अलग व्यव्स्था
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रशासन को निर्देश दिए कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए एक पूरा अलग एरिया बनाया जाए, जहां पर सिर्फ डेंगू के मरीजों को ही रखा जाए, और डॉक्टरों तथा अन्य मेडिकल स्टाफ की एक पूरी टीम को केवल डेंगू के मरीजों की देखरेख में तैनात किया जाए, ताकि डेंगू के मरीजों को समय पर और उचित चिकित्सा मिल सके साथ ही साथ अन्य मरीजों को भी सही समय पर और उचित चिकित्सा मिल सके I उन्होंने कहा कि यदि डेंगू के मरीजों और अन्य मरीजों को एक साथ रखा जाए तो डेंगू के फैलने की संभावना बनी रहती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डेंगू के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
भोजन वितरण विधि में सुधार के दिए निर्देश
औचक निरीक्षण में भोजन वितरण की विधि को देखकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नाराजगी जताई। दरअसल भोजन वितरण करने वाला कर्मचारी सभी मरीजों और परिजनों को खाने का सामान उनके हाथ में ही पकड़ा रहा था, जिसको लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज बेहद नाराज हुए, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश जारी किए, कि मरीजों को खाना प्लेट में रख कर दिया जाए, इस प्रकार भोजन वितरण से बीमारियां और अधिक फैलने की संभावना रहती है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ या कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही अस्पताल में पाई गई तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।