दिल्ली की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने की तैयारी: मंत्री आतिशी और विधायक शिवचरण गोयल ने निर्माणधीन फ्लाईओवर का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PWD अधिकारियों को पुल के काम को समय पर पूरा करने के दिए हैं आदेश
नई दिल्ली। दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी और मोतीनगर के विधायक शिवचरण गोयल ने ESI हॉस्पिटल से पंजाबी बाग तक बन रहे निर्माणधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।
इस फ्लाईओवर के बन जाने से दिल्ली के लोगों को जाम की समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PWD अधिकारियों को पुल के काम को समय पर पूरा करने के आदेश दिए हैं। वहीं यहां निर्माण कार्य में चल रही देरी पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही बचे हुए निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।
विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को यातायात समस्याओं से निजात दिलाने और यातायात को आसान बनाए जाने के लगातार प्रयास कर रही है, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।
👉इन दोनों फ्लाईओवर से प्रतिदिन 1.25 लाख वाहन गुजरेंगे,
👉प्रतिवर्ष 18 लाख लीटर ईंधन की होगी बचत,
👉जाम न लगने से 27,000 मैन ऑवर होगी बचत,
👉हर साल 1.60 टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा,
👉हर साल जनता के 200 करोड़ रूपये की बचत होगी।