जनता इन्हें उलटा लटका देगी, जानें अखिलेश ने किसके लिए कहा

दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह से होगा शुरू, इंडिया गठबंधन को जीत की उम्मीद

0 144

कनौज
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान से कुछ घंटे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री की फिसली जुबान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो एक चरण गुजरा है और सत्ता पक्ष को हार दिखने लगी है, यदि दूसरे चरण में भी यहीं हाल हुआ तो पूरी हार ही होगी। आज सुबह ही अखिलेश यादव ने कनौज लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा है। चुनावी मैदान में उनके कूदने से चुनाव दिलचस्प हो गया है। ऐसे में उनका निशाना भाजपा पर सियासी हलचल पैदा करेगा।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वसूली को चंदा कहने वाले, अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं। कभी ये छियालिस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते हैं। इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसीलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही है।
जनता सही पाठ पढ़ाने के लिए भाजपा की क्लास लेने को तैयार है, पहले चरण का लेक्चर हो चुका है, दूसरा सबक़ कल दिया जाएगा… आख़िरी चरण आते-आते जनता इनका पूरा इलाज कर देगी।

Leave A Reply