मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने, ये भारतवासी ही चाहती है पूरी दुनिया
कोरोना महामारी में सबके साथ खड़ा था देश
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं पूरे विश्व के नेता बनकर उभरे हैं। यही कारण है कि देशवासी ही नहीं पूरी दुनिया चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत का नेतृत्व करें।
मोदी जी ने
👉स्वदेशी वैक्सीन देकर कोविड से देश को बचाया.
👉कोविड में कई देशों को दवाइयां दी.
👉#VaccineMaitri से 120 देशों को वैक्सीन देकर बचाया.
👉कई देशों को उनकी आपदाओं में सहयोग दिया.
भारत की जनता ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश चाहते है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें👇 pic.twitter.com/rfxXgPTxqR
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) August 2, 2023
एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व आंध्रप्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों को ही नहीं बचाया बल्कि पूरी दुनिया को वैक्सीन मैत्री की मदद से राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि
कोरोना महामारी के दौरान वसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ करते हुए भारत ने इस वैश्विक संकट के दौरान भी 125 देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनकी मदद की थी। यह धरती हमारी मां है। हमारे लिए भारत ही नहीं पूरी पृथ्वी हमारी मां समान और इसमें रहने वाले हमारे कुटुम। सभी की मदद करना हम अपना कर्तव्य मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हीं भाव के आधार पर पूरी दुनिया को संकट से उबरने में एक राह दिखाई।
सुनील देवधर कहा कि यह तेरा है यह मेरा है ऐसी छोटी सोच हमारी नहीं हो सकती। जब भी मैं दुनिया के अन्य देशों में जाता हूं तो वहां के लोग मुझे बताते हैं कि जब तक मोदी है तो सब कुछ मुमकिन। किसी भी तरह के संकट में वह हमारे साथ खड़े हैं।