दिल्ली में पानी की किल्लत से मचा हाहाकार, जानें केजरीवाल सरकार की नाकामी

पानी के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार को पूर्व महापौर जयप्रकाश ने लिखी चिट्ठी

0 70

नई दिल्ली 

दिल्ली में इस समय पानी को लेकर चारों तरफ हाहाकार मची हुई है। लोगों को पीने के पानी की किल्लत का भारी सामना करना पड़ रहा है मगर दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। जयप्रकाश ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बोला कि मैं जेल में रहकर सरकार चलाऊंगा मगर जिस समय उन्हें दिल्ली के समर वेकेशन की प्लानिंग करनी थी उसे समय वह अपने चुनाव प्रचार की प्लानिंग कर रहे थे

सुप्रीम कोर्ट से जब उन्हें 21 दिन की राहत मिली तब बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार भी दिल्ली की पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के मंत्री एवं जल बोर्ड के साथ कोई भी बैठक नहीं की। जबकि पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था की दिल्ली के अंदर इस बार गर्मी अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी और पारा 52डिग्री के पार भी पहुंच गया

लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता की प्यास बुझाने के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक प्यास बुझाने के लिए प्रयास किया। जयप्रकाश ने कहा दिल्ली में पिछले 10 साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार काम कर रही है मगर 10 साल में केजरीवाल सरकार ने 100 एमजीडी पानी का उत्पादन भी नहीं बढ़ाया। बल्कि जितना पानी का उत्पादन होना चाहिए दिल्ली जल बोर्ड वह भी पूरा नहीं कर पा रहा दिल्ली में पानी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए जयप्रकाश पूर्व महापौर एवं पूर्व सदस्य दिल्ली जल बोर्ड ने कई बार पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं जल बोर्ड के अध्यक्ष को अनेक सुझाव दिए जिससे पानी की समस्या ठीक हो सकती है मगर दिल्ली सरकार ने कभी भी उनका संज्ञान नहीं लिया। जयप्रकाश ने आज फिर पत्र लिखकर दिल्ली सरकार को चेताने का प्रयास किया है और अपने सुझाव पत्र में लिखकर भेजे हैं।

1. दिल्ली सरकार के अनेकों जगह पानी के पाइप फटे हुए हैं जिससे पानी का रिसाव होता रहता है उनको ठीक किया जाए।

2. दिल्ली में अनेक पानी की पुरानी पाइपलाइन गल गई है जिसके कारण से पानी का रिसाव लगातार होता रहता है।

3. दिल्ली में पानी वितरण की व्यवस्था ठीक नहीं है। कई स्थानों पर पानी अनेक बार पहुंच जाता है एवं कई स्थानों पर पानी एक बार भी नहीं पहुंचता।

4. दिल्ली में जहां-जहां भी पानी के टैंकरों से पानी की सप्लाई हो रही है आधा पानी रास्ते में ही टैंकरों में से बिखर जाता है जिसके कारण पानी का पूर्ण वितरण नहीं हो पाता।

5. दिल्ली में हर वर्ष बारिश के कारण जो पानी स्टोर होना चाहिए वह दिल्ली सरकार आज तक नहीं कर पाई।

6. दिल्ली में जितनी नेचुरल वाटर बॉडीज है उन्हें पुनः रिस्टोर करना चाहिए।

ऐसे अनेकों सुझाव फिर से अपने पत्र में लिखकर भेजे हैं।

जयप्रकाश ने कहा – मेरा दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के जल बोर्ड और जल मंत्री से निवेदन है की हाथ खड़ा करने से काम नहीं चलेगा काम करने से काम चलेगा तुरंत सब बातों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए नहीं तो एक जन आंदोलन खड़ा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.