AAP ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जेल का जवाब वोट से देने के लिए किया जागरूक
दिल्ली की जनता जान चुकी है कि भाजपा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया है- डॉ. शैली ओबेरॉय
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए दिल्ली की जनता को ‘जेल का जवाब वोट से’ देने के लिए जागरूक किया, जिसमें एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जगरूक किया गया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद अंकुश नारंग भी मौजूद रहें।
इस मौके पर मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा ने सीएम केजरीवाल को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया है। इस बात को अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है। सीएम अरविंद केजरीवाल का एक ही सपना है कि कैसे दिल्ली समेत पूरे भारत को एक विकसित और अच्छा देश बना सकें। हमने दिल्ली की जनता से अपील की है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर संसद भेजें और भाजपा की तानाशाह सरकार का खात्मा करें। अगर आम आदमी पार्टी का पार्षद, विधायक और सांसद होगा तो संसद में दिल्ली की जनता की आवाज उठाना आसान हो जाएगा।
एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के हमारे प्रत्याशी सोमनाथ भारती हैं। वो मालवीय नगर से तीन बार से लगातार विधायक हैं और सुप्रीम कोर्ट में बड़े वकील भी हैं। आम आदमी पार्टी ने पटेल नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता से सही सरकार का चुनाव करने की अपील की। इसके लिए जनता सही प्रत्याशी को चुने। जब दिल्ली में पार्षद, विधायक और सांसद आम आदमी पार्टी का होगा तो संसद में दिल्ली की जनता की आवाज उठाना आसान हो जाएगा। जिस तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके मद्देनजर अब दिल्ली की जनता भी जागरूक हो चुकी है। जमीन पर जनता की राय अब बदल चुकी है।
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ही सपना है कि किस प्रकार दिल्ली ही नहीं, पूरे भारत को एक विकसित और अच्छा देश बना सकें।