G-20 को लेकर व्यापारियों में डर, कहीं बंद न हो जाए बाजार

100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स ने सीटीआई से किया संपर्क, विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा गया पत्र

0 103

नई दिल्ली
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में तीन दिन का अवकाश घोषित हो गया है। ऐसे में व्यापारियों में डर का माहौल है कि बाजार बंद हो सकते है। व्यापारियों में सवाल है कि कौन से मार्केट बंद रहेंगे, कौन से नहीं? ग्राहक, दुकानदार और कर्मचारी एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि इन दिनों में छुट्टी होगी या काम पर आना पड़ेगा। जन्माष्टमी भी 6 और 7 सितंबर को पड़ रही है। इस बीच बिजनेस कैसे हो पाएगा? ट्रेडर्स में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बाजार, सड़कें, रास्ते, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इस पर व्यापारियों में भी असमंजस की स्थिति है कि क्या, बाजार और दुकानें बंद रहेंगी?

 

 100 से ज्यादा मार्केट ने किया संपर्क

 

बृजेश गोयल ने कहा कि मंगलवार सुबह से ही व्यापारियों में डर का माहौल था। अभी तक 100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स ने इस मुद्दे पर सीटीआई से संपर्क किया है। पहले कहा जा रहा था कि लुटियन दिल्ली के आसपास के बाजारों को बंद रखा जाएगा। अब पुरानी दिल्ली के बाजारों समेत अन्य मार्केट्स को लेकर भी तरह-तरह की बातें हो रही हैं। बृजेश गोयल ने बताया कि 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी है, 8 से 10 तक छुट्टी रहेगी, तो लोग बाहर घूमने के लिए छुट्टी प्लान कर रहे हैं। ऐसे में सीटीआई ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। इसमें गुहार लगा रहे हैं कि बाजारों को बंद नहीं किया जाए। ट्रेडर्स चाहते हैं कि दिल्ली के बाजारों में विदेशी मेहमान घूमने-फिरने आएं। पुरानी दिल्ली के स्वादिष्ट व्यंजनों को स्वाद लें। यहां के कपड़े और मशहूर चीजें खरीदें। सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने कहा कि G20 में आने वाले विदेशी नेताओं और मेहमानों को हम चांदनी चौक, करोल बाग, खान मार्केट, कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर आदि बाजारों में आने का निमंत्रण देते हैं।
केन्द्र सरकार साफ करे कि कौन सी सड़क और बाजार बंद रहेंगे। वैसे भी मार्केट बंद करने का औचित्य नहीं बनता है। कई बाजारों को सजाया और संवारा गया है। यदि मार्केट बंद ही कर देंगे, तो उसके सौंदर्यीकरण का क्या लाभ होगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.