एक नवंबर को दिवाली मनाएंगे व्यापारी, जानें क्या है पूरा मामला
दिवाली पूजन की तिथि को लेकर बनी हुआ है असमंजस की स्थिति
नई दिल्ली
दिवाली पूजन की तिथि को लेकर बने असमंजस की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों ने एक नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला लिया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रेम अरोड़ा, बलदेव गुप्ता, परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव, हेमंत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, ललित गुप्ता ने बताया कि सारे देश के प्रकांड पंडित, विद्वान और मंदिर समितियाँ इस विषय पर विभाजित हैं। दिल्ली में गौरीशंकर मंदिर और बिरला मंदिर ने 1 नवंबर को दिवाली मनाने का निर्णय किया है। इसी को आधार मानते दिल्ली की अधिकतर व्यापारिक संस्थाओं ने भी 1 नवंबर को दिवाली पूजन, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाने का निर्णय किया है
फ़ेडरेशन ऑफ़ सदर बाज़ार ट्रेड एसोसियेशन
दिल्ली हिंदुस्तान मर्केंटाइल
दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स
दिल्ली स्टील टूल्स एंड हार्डवेयर
दिल्ली कैनवस ट्रेडर्स
श्रद्धानन्द मार्केट ट्रेडर्स
दिल्ली वैजिटेबल ट्रेडर्स
दिल्ली सारी मर्कंटाइल
कैमिकल मर्चेंट्स ऐसोसिएशन (रजि)
फोटो गुड्स डीलर्स
ट्रेक्टर पार्ट्स भोला राम मार्केट
न्यू लाजपत राय मार्केट
ट्रेक्टर पार्ट्स मोरीगेट
नॉर्दर्न स्पाइसेस एंड हर्ब्स
घड़ी मार्केट
क़ुतुब रोड ट्रेडर्स
ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स
ग़फ़्फ़ार मार्केट व्यापार मंडल
दिल्ली स्कूटर ट्रेडर्स
क़रोल बाग होलसेल फुटवियर
बीड़नपूरा हैंडलूम ट्रेडर्स लगभग दिल्ली की सभी व्यापारिक संस्थाओं ने 1 nov 2024 शुक्रवार को दिवाली पूजन करना सुनिश्चित किया है।
इसके अतिरिक्त अनेक ऐसी संस्थाएँ हैं जिन्होंने दिवाली किस दिन माननी है इसका निर्णय व्यापारियों पर छोड़ दिया है। इनमें प्रमुख हैं
किराना कमेटी
पेपर मर्चेंट
फ़ाईल निर्माता संघ
दिल्ली स्टेशनरी एसोसियेशन