यात्री का खोया कीमती मोबाईल वापस लौटाया, MD बोले– अपने चालक व परिचालकों पर गर्व है, यात्री ने कहा धन्यवाद UPSRTC
यात्री अपना मोबाईल ढूंढता हुआ प्लेटफार्म पर पहुंच गया था
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
आलमबाग बस स्टैंड पर यात्री को उसके खोए हुए कीमती मोबाईल लौटाकर रोडवेज बस के चालक एवं परिचालक ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है। साथ ही यात्री ने चारबाग डिपो इंचार्ज की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। वहीं प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमें अपने चालक– परिचालकों पर गर्व है।
चालक बस लेकर प्रयागराज के लिए होने वाला था रवाना
आलमबाग स्टैंड से चालक सुशील चन्द्र तिवारी अपने परिचालक राजेश चौरसिया संग चारबाग डिपो की बस (UP33T9578) लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होने वाले थे। तभी प्लेटफार्म नंबर 23 पर कीमती मोबाईल चालक सुशील चन्द्र तिवारी को पड़ा मिला। जिसकी जानकारी उसने उच्चाधिकारियों को दी। इसी बीच यात्री अपना मोबाईल ढूंढता हुआ प्लेटफार्म पर पहुंच गया। चालक– परिचालक ने मोबाइल यात्री को सुरक्षित तरीके से वापस कर दिया। यात्री के मुताबिक उसने करीब 15 हजार रूपए का यह मोबाईल खरीदा था।
यात्री ने चालक– परिचालक के साथ चारबाग डिपो इंचार्ज की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम को धन्यवाद दिया
यात्री ने चालक– परिचालक के साथ चारबाग डिपो इंचार्ज गुरमीत सिंह की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। वहीं प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि हमें अपने चालक व परिचालकों पर गर्व है।