इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और फर्रुखाबाद से एक-एक युवतियों ने घर वापसी कर अपने-अपने प्रेमी से शादी रचाई है। श्रावस्ती की रुमायशा अब रीना बन गई है, जबकि फर्रुखाबाद की सबीना अब सुमन नाम से जानी जाएगी।
रिश्ते की जानकारी मिलने पर परिवार प्रताड़ित करता था
रीना ने पीलीभीत के रहने वाले विनोद के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। उसका कहना है कि रिश्ते की जानकारी मिलने पर उसका परिवार उसे प्रताड़ित करता था। रीना का कहना है कि आखिरकार उसने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से सहायता माँगी और मंदिर में शादी कर ली।
तीन तलाक और हलाला से मिली मुक्ति
रीना ने कहा कि तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से उसे मुक्ति मिल गई है। उसने अपनी और अपने पति विनोद की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की है। साथ ही वीडियो जारी कर अपने परिजनों से कहा कि वे उसके पति पर केस ना करें। वे दनों खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं।
पूर्वज हिंदू थे, इसलिए की धर्म वापसी
वहीं, सुमन बनी सबीना ने विजय के साथ मंदिर में शादी की है। सबीना ने कहा कि उसके पूर्वज हिंदू थे, इसलिए वो अपने धर्म में वापसी कर रही है। उसकी छह साल पहले बदायूँ में सद्दाम के साथ निकाह हुआ थी। हालाँकि, सद्दाम उसके साथ मारपीट करता था। उसने सद्दाम के दोस्त विजय से शादी कर ली। सबीना के पहले शौहर से दो बच्चे हैं, जो उसके शौहर के साथ ही रह रहे हैं। (इनपुट- OpIndia)
Comments are closed.