UCC के विरोध को भीम आर्मी का समर्थन,चन्द्रशेखर बोलें-यूनीफार्म सिविल कोड लागू हुआ तो ईंट से ईंट बजा देंगे
हमले की CBI जांच कराने और Z+ सुरक्षा की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर भीम आर्मी का प्रदर्शन
- नई दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा है कि देश में यूनीफार्म सिविल कोड (UCC) लागू हुआ तो ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि गरीब इस देश में राज करेगा, अमीर खून का आंसू रोएगा।
चंद्रशेखर अपने ऊपर हुए हमले की CBI जांच कराने और Z+ सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को जंतर-मंतर पर आयोजित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को सम्बोधित कर रहे थे। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि हम इस देश में मांगने के लिए नहीं पैदा हुए। जिसने मेरा साथ दिया उसके लिए खून का कतरा-कतरा बहा दूंगा, जिसने फंसाया उसे माफ कर दूंगा।
चाहे फर्श उर रहूं या अर्स पर, हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।
चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं दलित समाज में पैदा हुआ। मेरा समाज सम्राट अशोक की तरह महान है। उन्होंने कहा कि गरीब, कमजोरों की लड़ाई लड़ने आया हूं। पहले किसी दलित कमजोर की लड़की की चुन्नी खींच देते थे। मूंछ मुंडवा देते थे। पगड़ी उतरवा देते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।
भीम आर्मी चीफ ने कहा कि बहुत सारे लोग हमारे ऊपर हुए हमले के लिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन हम कहते हैं कि जिसकी रक्षा गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चे करते हैं। गुरु बाल्मीकि के बच्चे करते हैं, उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
उन्होंने कहा कि आज भीम आर्मी का स्थापना दिवस है। आठ साल पहले हमने जो शपथ ली थी, वही दोहराता हूं कि मनुवादी और सामंतवादी लोगों की सोच की जड़ों को हिला कर रख देंगे। हर जगह अत्याचार बंद करने के लिए तीन बातें याद कर लो। जिनकी सत्ता होती है, उनके साथ अत्याचार नहीं होता। जिसके पास पांच बल हैं, बुद्धीबल, धनबल, बाहुबल, जनबल, मनोबल, जिसका मनोबल गिर जाए, उसे कोई नहीं बचा सकता।
चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी जान की सुरक्षा चाहते हो तो इस सरकार को उखाड़ कर फेंक दो। अगर तुम्हारा भाई मर गया होता तो आज तुम रो रहे होते। कहते कि आज तुम्हारा भाई चला गया।
चंद्रशेखर अकेला आदमी है। मर जाएगा कोई बात नहीं है, लेकिन आप लोगों का क्या होगा? राष्ट्रपति को इस ज्ञापन दिया गया।