UP assembly session : काले कपड़े में नजर आएगा विपक्ष
सरकार नहीं चाहती कि हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं
लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सत्तापक्ष का विरोध करते हुए विपक्ष काले कपड़े में नजर आएगा। हो सकता है कि पहले दिन विपक्ष के विधायक पूरी तरह से काले वस्त्र पहने नज़र आए। इस बारे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि ये सरकार और नई नियमावली का विरोध है। सत्ता पक्ष लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है। जनता ने हमें चुनकर भेजा है। सरकार नहीं चाहती कि हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं इसीलिए नए नियम ला रहे हैं। हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे।