यूपी की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के बजाय नफरत की राजनीति में व्यस्त- अखिलेश यादव

स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं

75

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के बजाय नफरत की राजनीति करने में व्यस्त है। आम जनता लाचार है। स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। दवाएं और जांच की सुविधाएं नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। गरीबों को दवा, इलाज नहीं मिल रहा है।

कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ दिखाई दे रहीं बिल्डिंगे
पार्टी मुख्यालय से गुरूवार को जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ बिल्डिंगे दिखाई दे रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के सारे दावे फेल हैं। पूरी व्यवस्था भगवान भरोसे है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान समेत कई जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाए गए लेकिन यह सरकार मेडिकल संस्थानों को पर्याप्त बजट नहीं दे रही है।

समय से जांच और इलाज न मिलने से मरीज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में समय से जांच और इलाज न मिल पाने के कारण मरीज निजी चिकित्सालयों में जाने को मजबूर हो जाते है। वहां इलाज के नाम पर उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है। गंभीर मरीजों को आर्थिक और अन्य तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी मामलों में नाकाम है। आरोप लगाया कि इसी नाकामी को छिपाने के लिए भाजपा बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज में नफरत फैलाने की साजिश करती रहती है।

Comments are closed.