UP BulandShahr Encounter: मारा गया डेढ़ लाख का इनामी बदमाश, पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई, थाना प्रभारी व मुख्य आरक्षी को लगी गोली

0 83

बुलंदशहर, संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार सुबह पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश की मौत हो गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घटना में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश राजेश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

बदमाश पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बदमाश की पहचान बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र के सेरिया उर्फ सिहाली नगर निवासी राजेश के रूप में हुई है। उस पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था। बयान के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मामन चुंगी चौराहे पर पहुंचा तो सामने से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वह वहां से भागने लगे। शक पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुके नहीं। पुलिस द्वारा पीछा करने पर उनसे बचने के लिए बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दी। इस घटना में अहार के थाना प्रभारी यंगबहादुर व मुख्य आरक्षी आरिफ को गोली लग गई। दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाश पर दर्ज थे करीब 50 आपराधिक मामले

बयान के अनुसार एक गोली अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी और स्वाट दस्ते के प्रभारी राहुल चौधरी को भी लगी थी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण उन्हें चोट नहीं आयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली मुख्य बदमाश को लगी। इस दौरान एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल रेफर किया। दूसरे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश राजेश पर करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.