यूपी कांग्रेस में सीमित पदों के लिए बड़ी संख्या में आये आवेदन, अविनाश पांडेय बोलें- मिल गया जवाब!

कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से निषाद और मल्लाह समाज के साथ- अजय राय

0 78

Indinewsline, Lucknow:

कांग्रेस के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा है कि हमारा संगठन सृजन कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ”अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण” करना है। कार्यक्रम के दो चरण सम्पन्न हो गए हैं। पहले चरण में प्रदेश के छह जोन में राष्ट्रीय सचिव प्रभारी एवं सहप्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव गणों ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों का दौरा कर वहां के कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर इस पर गहन चर्चा की तथा उनके सुझाव एवं आवेदन प्राप्त किये।

प्रियंका गांधी के बनाये गये रास्ते पर किया जा रहा है संगठन का निर्माण
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अविनाश पाण्डेय ने बताया कि संगठन का नवनिर्माण प्रियंका गांधी के बनाये गये रास्ते पर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पार्टी को सशक्त करने के लिए पांच स्तरीय संगठन का गठन किया जाएगा जिसमें प्रदेश कमेटी, जिला/शहर अध्यक्ष, ब्लाक, मंडल (न्याय पंचायत), बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जायेगा। यह कार्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग भी अपना सहयोग प्रदान करेगा।

यह काम हमने अचानक नहीं किया?


अविनाश पांडेय ने कहा कि पिछले सात दिनों में संगठन सृजन के अंतर्गत समीक्षा एवं मंथन किया कर अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण सार्थक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि यह काम हमने अचानक नहीं किया बल्कि पहले जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों ने दौरा किया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की उसके साथ यह भी सोचा गया कि कोई भी नेता अपनी बात कहने से वंचित न रह जाए तब सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि वरिष्ठ कांग्रेस जनों को भी सम्मिलित किया गया। इन सात दिनों में पूरे प्रदेश से कुल 6280 लोगों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस के पास संगठन और कार्यकर्ता नहीं हैं। जिला तथा नगर अध्यक्ष के सीमित पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन करकर कांग्रेस जनों ने उन्हें जवाब दे दिया है।

बनारस में गंगा के किनारे परिवार चला रहे मल्लाह और निषाद समाज को योगी सरकार ने हटाया


उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बनारस में मल्लाह और निषाद समाज के लोग जो गंगा के सहारे अपना घर परिवार चलाया करते थे उन्हें भाजपा की योगी सरकार द्वारा हटाया गया और अब महाकुंभ प्रयागराज में भी इन लोगों के हाथों से रोजगार छीनकर गुजराती लोगों को स्टीमर, नाव समेत तमाम काम दे दिया गया है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्णं है। पार्टी पूरी ताकत से निषाद और मल्लाह समाज के साथ खड़ी है।

हम लोग अलग-अलग अथवा समूह में या फिर परिवारों के साथ भी कुंभ में स्नान करने जाएंगे- अजय राय


श्री राय कहा कि कांग्रेस पार्टी का सेवा दल हमेशा से ही कुंभ में कैंप लगाकर चाय, मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज के आयोजन के साथ-साथ चिकित्सा संबंधी व्यवस्था उपलब्ध कराकर लोगों की मदद भी करता रहा है और इस बार भी करा रहा है। श्री राय ने यह भी कहा कि हम लोग अलग-अलग अथवा समूह में या फिर परिवारों के साथ भी कुंभ में स्नान करने जाएंगे।

बैठक में 30 प्रतिशत महिलाओं ने भी बढ़कर की भागीदारी
उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ”मोना” ने कहा कि इस बैठक में भाग लेने वालों में 30 प्रतिशत महिलाओं ने भी बढ़कर भागीदारी किया है, जो प्रियंका गांधी द्वारा चलाये गये अभियान ”लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का प्रतिफल है।

बैठक में वरिष्ठ एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
बैठक में सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मुन्ना, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, वरिष्ठ नेता किशोरी लाल शर्मा, सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दानिश अली, पूर्व विधायक संजय कपूर, विवेक बंसल, भूधर नारायण मिश्रा, नेकचन्द्र पाण्डेय भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.