यूपी कांग्रेस में सीमित पदों के लिए बड़ी संख्या में आये आवेदन, अविनाश पांडेय बोलें- मिल गया जवाब!
कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से निषाद और मल्लाह समाज के साथ- अजय राय
Indinewsline, Lucknow:
कांग्रेस के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा है कि हमारा संगठन सृजन कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ”अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण” करना है। कार्यक्रम के दो चरण सम्पन्न हो गए हैं। पहले चरण में प्रदेश के छह जोन में राष्ट्रीय सचिव प्रभारी एवं सहप्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव गणों ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों का दौरा कर वहां के कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर इस पर गहन चर्चा की तथा उनके सुझाव एवं आवेदन प्राप्त किये।
प्रियंका गांधी के बनाये गये रास्ते पर किया जा रहा है संगठन का निर्माण
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अविनाश पाण्डेय ने बताया कि संगठन का नवनिर्माण प्रियंका गांधी के बनाये गये रास्ते पर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पार्टी को सशक्त करने के लिए पांच स्तरीय संगठन का गठन किया जाएगा जिसमें प्रदेश कमेटी, जिला/शहर अध्यक्ष, ब्लाक, मंडल (न्याय पंचायत), बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जायेगा। यह कार्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग भी अपना सहयोग प्रदान करेगा।
यह काम हमने अचानक नहीं किया?
![]()
अविनाश पांडेय ने कहा कि पिछले सात दिनों में संगठन सृजन के अंतर्गत समीक्षा एवं मंथन किया कर अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण सार्थक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि यह काम हमने अचानक नहीं किया बल्कि पहले जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों ने दौरा किया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की उसके साथ यह भी सोचा गया कि कोई भी नेता अपनी बात कहने से वंचित न रह जाए तब सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि वरिष्ठ कांग्रेस जनों को भी सम्मिलित किया गया। इन सात दिनों में पूरे प्रदेश से कुल 6280 लोगों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस के पास संगठन और कार्यकर्ता नहीं हैं। जिला तथा नगर अध्यक्ष के सीमित पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन करकर कांग्रेस जनों ने उन्हें जवाब दे दिया है।
Related Posts