यूपी सिपाही भर्ती: कड़े सुरक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सभी जिलों में 2385 परीक्षा बने केंद्र

परीक्षा में नकल रोकने के लिए STF ने भी मोर्चा संभाला, रेलवे और रोडवेज ने भी सक्रियता बढ़ाई

0 100

लखनऊ
नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस लिया है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 2385 परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ हॉट-स्पॉट पर क्यूआरटी तैनात की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आगमन को देखते हुए रेलवे और रोडवेज ने भी सक्रियता बढ़ा दी है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा एवं एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों में परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया था। दो दिनों की इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें छह लाख से ज्यादा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हैं। परीक्षा की शुचित व पवित्रता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ब्लूटूथ या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गया है। एमपी, हरियाणा व बिहार के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए एडीजी जीआरपी जेएन सिंह ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
डीजीपी के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। जिलों व कमिश्नरेट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या का आकलन कर उसके अनुसार प्रभावी यातायात व सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए राजपत्रित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जिले के अभिसूचना तंत्र व सोशल मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय व सर्तक कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई है कि वे रेलवे स्टेशन पर न रुकें। पुलिस भर्ती को देखते हुए रोडवेज बसों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की मदद के लिए चारबाग व लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। परीक्षा के चलते सिटी बसों के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं। रोडवेज अफसरों के अनुसार चारबाग व कैसरबाग से 50-50 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.