Indinewsline, Lucknow:
राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
नर्सों को गृह जनपद में तैनाती समेत ये हैं मांग
संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि ज्ञापन के जरिए मांग कि की नर्सों को गृह जनपद तैनाती, पदनाम मुख्य सचिव समिति की संस्तुति के बाद पदनाम परिवर्तन, केंद्र व प्रदेश के उच्च संस्थानों की भांति भत्ते, नर्सिंग काउंसिल में नर्सिंग संवर्ग से रजिस्ट्रार की नियुक्ति, नर्सिंग संघ का पुनर्गठन एवं नियुक्ति, महानिदेशक स्तर के उच्च पदों को भरने, पदोन्नति, एसीपी, एमएससी नर्सिंग के लिए सवेतन भेजने, नर्सिंग संवर्ग में संविदा आउटसोर्सिंग को नियमित कर स्थायी नियुक्ति को ही प्राथमिकता दी जाए।
जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज बनाने के बाद पद समेत विभाग में समायोजन किया जाए
अशोक कुमार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पदों को जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज बनाने के बाद पद समेत विभाग में समायोजन किया जाए। अन्यथा पूर्व की भांति यथावत कार्य करने दिया जाए, जैसा अन्य मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है। महानिदेशक ने संघ के पदाधिकारियों को 10 अप्रैल तक का समय दिया है। जिसमें निदेशालय स्तर के मांगों को मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। बाकी के सम्बंध में शासन को बिन्दुवार आख्या भेजी जाएगी।
मौके पर यह पदाधिकारी रहें मौजूद
इस मौके पर महामंत्री अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह, गीतांशु वर्मा, अमिता रौस, रेनू पटेल, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।