UP में अब पर्यटकों को ठहरने में और होगी सुविधा,OGA के साथ पर्यटन विभाग का MOU

होमस्टे और पेइंग गेस्ट उपलब्ध कराने वाली कंपनी OGA के साथ करार

0 41

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। पर्यटन विभाग ने OGA के साथ MOU पर हस्ताक्षर किया। यह कंपनी आनलाइन होम स्टे, पेइंग गेस्ट और बेड एंड ब्रेक फास्ट सुविधा उपलब्ध कराएगी। वर्ष 2025 कुंभ की विशेष तैयारी है, कंपनी की ओर से इन सुविधाओं की पांच हजार इकाई उपलब्ध कराई जाएगी।
पर्यटकों के सामने खासकर विशेष दिनों में ठहरने की बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में OGA द्वारा आनलाइन उपलब्ध कराई जा रही इन सुविधाओं से काफी सहूलियत होगी। लोग एक उचित दर पर होम स्टे, पेइंग गेस्ट और बेड एंड ब्रेकफास्ट की सुविधा ले सकते हैं। इसके अलावा विभाग से समझौता होने की वजह से इन सुविधाओं में साफ-सफाई और अन्य गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी।
खास बात यह कि हर वर्ग के पर्यटकों के लिए सूुविधा उपलब्ध रहेगी। जिनका बजट ज्यादा या जिनका बजट कम है सभी लोग कंपनी की सुविधा ले सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.