यूपी में ट्यूबवेल आपरेटर के 10 हजार पद खाली, विज्ञापन जारी करने की मांग पर मिला यह आश्वासन?
शासन से नियमावली का निस्तारण होते ही पदों का होगा अधियाचन
लखनऊ,संवाददाता।
युवा मंच ने सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल आपरेटर के खाली पड़े 10 हजार पदों के तत्काल विज्ञापन जारी करने की मांग की है। युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई. राम बहादुर पटेल के नेतृत्व में प्रयागराज समेत अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में गुरूवार को तकनीकी छात्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहुंच गए। यहां प्रमुख अभियंता (तकनीकी) सिंचाई विभाग अखिलेश कुमार सचान शासन से नियमावली का निस्तारण होते ही तत्काल बाद 10 हजार ट्यूबवेल आपरेटर पदों का अधियाचन भेजने का आश्वासन दिया।
सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल आपरेटर पदों पर जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा
तकनीकी छात्र विद्यानंद पटेल, स्वतंत्र कुमार, शिवम यादव, संजीव कुमार पटेल, सचिन यादव, रामकेश पाल, टीकेडी क्लासेस अमित प्रजापति, ममता क्लासेस कमलेश कुमार आदि ने कहा कि सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा पूर्व में आश्वस्त किया गया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल आपरेटर पदों पर जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा। युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर ट्यूबवेल आपरेटर के रिक्त 10 हजार पदों को तत्काल विज्ञापित करने की मांग की है। वहीं युवा मंच इस मुद्दे को रोजगार अधिकार अभियान में प्रमुखता से उठाएगा।
Related Posts