यूपी के मंत्री A.K. शर्मा ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- विरोधियों ने मोदी की छवि को धूमिल करने का किया था प्रयास
देश के एक ज्वलंत मुद्दे तथा सत्य घटना को लेकर बनायी गई है यह फ़िल्म
Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने बुधवार रात को अपने समर्थकों, शुभचिन्तकों, पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग गोमतीनगर स्थित फन मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। मंत्री ने कहा कि गुजरात के गोधरा की घटना को लेकर तत्कालीन गुजरात सरकार की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया था।
यह फ़िल्म पीएम नरेन्द्र मोदी की छवि को धूमिल करने के प्रयास पर पर्दा उठाती है
श्री शर्मा ने कहा कि गोधरा ट्रेन हादसे के पश्चात गुजरात में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति बहाली के लिए उठाये गये कदमों से उस समय के मुख्यमंत्री रहे पीएम नरेन्द्र मोदी को विरोधियों द्वारा देश-दुनिया में दुष्प्रचारित कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। उससे भी यह फिल्म पर्दा उठाती है और समाज को सच्चाई व हकीकत से रूबरू कराती है।
देश के एक ज्वलंत मुद्दे तथा सत्य घटना को लेकर बनायी गई है यह फ़िल्म
उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर स्पष्ट हो गया है कि यह अमानवीय कृत्य देश व समाज विरोधी तत्वों द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश के एक ज्वलंत मुद्दे तथा सत्य घटना को लेकर बनायी गई है, जो कि काफी प्रेरणादायक और समाज को दिशा देने वाली है। यह फिल्म गुजरात में हुई तत्कालीन घटना का वास्तविक चित्रण समाज के सामने प्रस्तुत करती है, जिससे कई सारे अनसुलझे रहस्यों में से पर्दा उठा गया है और इस फिल्म से उस घटना की वास्तविकता से तथा सच्चाई का भान देश को हुआ है।
देश को भ्रमित करने वाले समुदायों व लोगों की सच्चाई का भी आइना दिखाती है यह फिल्म
मंत्री ने बताया कि फ़िल्म ने इस घटना को लेकर समाज में व्याप्त तमाम भ्रांतियों से पर्दा हटाया है। साथ ही देश को भ्रमित करने वाले समुदायों व लोगों की सच्चाई का भी आइना दिखाती है।
A.K. शर्मा ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के महत्व और सारगर्भिता को देखते हुए ही उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने दर्शकों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें। यह फिल्म उस घटना की सच्चाई को लोगों के बीच ले जा रही है और लोगों को मिलजुलकर रहने के लिए जागरूक भी कर रही है।
मंत्री के साथ इन्होंने भी देखी फ़िल्म
मंत्री के साथ फ़िल्म देखने वालों में ज्ञानपुर भदोही के विधायक विपुल दुबे, रायबरेली श्रोणी के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, एमएलसी तथा पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजक्षेत्र रजनीकांत महेश्वरी, प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय तथा ऊर्जा एवं नगर विकास के अफसर शामिल रहे।