UP NHM कर्मियों की जिले व मण्डल पर होगी GRC,समय पर मिलेगा वेतन,लंबित मांगो का होगा निस्तारण
सभी DM, CMO और मण्डलीय अपर निदेशक को निर्देश जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तैनात NHM कर्मियों की जिले व मण्डल स्तर पर दोबारा से GRC होगी। इससे कर्मचारियों का समय वेतन का भुगतान, वेतन विसंगति, दुर्घटना बीमा, स्थानांतरण आदि लंबित मांगों का निस्तारण होगा।
मिशन निदेशक ने सभी DM, CMO और मण्डलीय अपर निदेशक को GRC कराने के निर्देश जारी किए हैं।
संयुक्त स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, आयुष फार्मासिस्ट संघ समेत कई संगठन शासन से जीआरसी शुरू करने की मांग कर रहे थे। संयुक्त एनएमएच कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि मण्डल एवं जिले स्तर पर अनेकों समस्याएं हैं। इसका समाधान जीआरसी से ही संभव होगा।
संयुक्त NHM कर्मचारी संघ की प्रदेश संयोजिका एवं टीवी एम्प्लाइज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्षा सुनैना अरोड़ा ने कहा कि सभी कार्यकारणी जिला एवं मण्डल स्तर पर एकजुट होकर GRC को सफल कराएं।
आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संयुक्त NHM प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष अम्मार जाफऱी ने कहा कि जनपद स्तर पर छोटी छोटी समस्या का समाधान हो जाने से मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
संविदा एलोपैथ फार्मासिस्ट के अध्यक्ष एवं संयुक्त NHM के सचिव प्रवीण यादव ने कहा कि मण्डल एवं जिले स्तर पर जीआरसी के गठन से कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान हो पायेगा।
RBSK संघ के सुदीप शुक्ला ने मिशन निदेशक एवं संयुक्त NHM कर्मचारी संघ एवं उसके सहयोगी सभी पंजीकृत घटक संघों को शुभकामनाएं दी।