यूपी फार्मेसी काउंसिल चुनाव, संदीप बडोला लगातार दूसरी बार बने चेयरमैन, DG हेल्थ समेत सभी ने दी बधाई
उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल सिंह निर्विरोध निर्वाचित, जबकि रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने दर्ज की जीत
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में संदीप बडोला लगातार दूसरी बार चेयरमैन बने हैं। अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से करारी शिकस्त देते हुए वह इस पद पर निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने जीत दर्ज की। यह जानकारी DPA के प्रवक्ता S.M. त्रिपाठी ने दी।
लखनऊ स्थित स्वास्थ्य भवन में DG हेल्थ डॉ. की अध्यक्षता में हुआ फार्मेसी काउंसिल का चुनाव
श्री त्रिपाठी के मुताबिक लखनऊ स्थित स्वास्थ्य भवन में बुधवार को DG हेल्थ डॉ. R.P.S. सुमन की अध्यक्षता में फार्मेसी काउंसिल का चुनाव हुआ। निर्वाचित नए पदाधिकारियों को डॉ. R.P.S. सुमन के साथ मौजूद पैरामेडिकल की निदेशक डॉ. रंजना खरे ने बधाई दी।
Related Posts
Comments are closed.