UP POLICE के पंकज कुमार व ममता पाल पुरुष व महिला वर्ग में बने चैंपियन
59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप
Indinewsline, Lucknow:
लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा था। यह सभी खिलाड़ी 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में अपने हुनर का जलवा दिखाने के लिए तैयार थे।
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में पुरुष व महिला 10 किमी. रेस में क्रमश: यूपी पुलिस के पंकज कुमार व ममता पाल ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
कार्यकारी सचिव के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धाओं में पंकज ने पहला स्थान हासिल किया
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धाओं में पुरुष 10 किमी. में पंकज कुमार ने 31:13.00 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। वाराणसी के रिंकू सिंह 31:14.00 के समय के साथ दूसरे व आगरा के मनीष राजपूत 31:25.00 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
महिला 10 किमी. में यूपी पुलिस की ममता पाल 35:28.00 के समय के साथ पहले, वाराणसी की रीमा पटेल 35:56.00 के समय के साथ दूसरे व यूपी पुलिस की नीतू कुमारी 36:11.00 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।
फिरोजाबाद के मोनू व बुलंदशहर के जैनू ने की मेजबानी
पुरुष वर्ग की अन्य स्पर्धाओं में बालक अंडर-20 (8 किमी.) में फिरोजाबाद के मोनू कुमार ने 25:07.00 के समय के साथ स्वर्ण, बुलंदशहर के जैनू कुमार ने 25:10.00 के समय के साथ रजत व वाराणसी के आकाश पटेल ने 25:18.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
मथुरा के भीखू ने स्वर्ण, गाजीपुर के अभिषेक कुमार ने रजत व आगरा के धीरज ने कांस्य पदक जीता
बालक अंडर-18 (6 किमी.) में मथुरा के भीखू ने 18:59.00 के समय के साथ स्वर्ण, गाजीपुर के अभिषेक कुमार ने 19:09.00 के समय के साथ रजत व आगरा के धीरज कुमार ने 19:28.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
बालक अंडर-16 (2 किमी.) में प्रयागराज के छोटकू सेन ने 6:04.00 के समय के साथ स्वर्ण, चंदौली के दीपक पटेल ने 6:05.00 के समय के साथ रजत व बुलंदशहर के सुनील कुमार ने 6:06.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
Related Posts