उप्र परिवहन विभाग की नौ सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आवेदकों को RTO जाए बिना ही ये सुविधाएं मिल जाएंगी। अभी डुप्लीकेट RC, विशेष परमिट, RC विवरण, डुप्लीकेट परमिट, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन, DL का नवीनीकरण जैसी सुविधांए ऑनलाइन मिलेंगी।
इसके बाद ही 34 सुविधाएं और ऑनलाइन की जाएंगी। परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी RTO को इस फेसलेस सुविधा को ऑनलाइन करने का सर्कुलर भी भेज दिया है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुछ दिन पहले अफसरों को इस सुविधा को जल्दी ही लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने इन सभी सेवाओं को ऑनलाइन शुरू करने का निर्देश दिया। ये नौ सेवाएं आधार प्रमाणीकरण के जरिए लाइव कर दी गई है।
परिवहन आयुक्त ने कहा कि इन सेवाओं के अलावा लर्निंग लाइसेंस, स्थायी पंजीयन के लिए आवेदन और वाहन रजिस्ट्रेशन पर मोबाइल नम्बर अपडेट करने का काम पहले से ही ऑनलाइन किया जा रहा है। अब शुरू की नौ सेवाओं के लिए भी आवेदकों को परिवहन कार्यालय नहीं आना होगा। फेसलेस सुविधा मिलने से आवेदकों को काफी राहत मिलेगी।
परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि विभाग की 43 सेवाएं ऑनलाइन की जानी है। पहले चरण में इन नौ सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। ये ठीक से काम करने लगी है। जल्दी ही 34 अन्य सेवाओं को भी समय-समय पर ऑनलाइन कर दिया जाएगा।