UPSRTC: 1165 मृतक आश्रितों को कोटे के तहत मिली नियुक्ति को मंजूरी, परिवहन मंत्री ने सीएम योगी जताया आभार

2016 में मृतक आश्रित कोटे के तहत हुई थी नियुक्तियां

71

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
लंबे समय से परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के तहत होने वाली भर्तियों को गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया।

2016 में मृतक आश्रित कोटे के तहत हुई थी नियुक्तियां
परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से 1165 मृतक आश्रितों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 2016 में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति हुई थी, पर 2020 में कोरोना महामारी के आने से इस कोटे के तहत नियुक्ति नहीं हो पाई थी। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम जैसे ही लाभ की स्थिति में आया वैसे ही विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा गया।

नियुक्ति होने से निगम में कर्मियों की कमी पूरी होगी
परिवहन मंत्री ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति होने से निगम में कर्मियों की कमी पूरी होगी। जनशक्ति में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ निगम की आय पर भी पड़ेगा। बसों की संचालन बेहतर होने से प्रदेश के लोगों को भी बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही मृतक आश्रित कोटे के तहत उनके आश्रितों को नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी।

Comments are closed.