UPSRTC: 16 और सेवाएं फेसलेस, अब नहीं काटने होंगे RTO कार्यालय के चक्कर!

जल्दी ही कई और सुविधाएं मिलने लगेंगी ऑनलाइन- दयाशंकर सिंह

0 36

Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग की 16 और सेवाएं मंगलवार से फेसलेस कर दी गईं। अब इन सुविधाओं के लिए आवेदक को RTO कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तक परिवहन विभाग की 37 सेवाएं फेसलेस की जा चुकी है। इनमें वाहन पोर्टल की 15 और सारथी पोर्टल की 22 सेवाएं हैं। जल्दी ही कई और सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगेगी।

लोगों को घर बैठे ही सुविधाओं को देने का चल रहा प्रयास- दयाशंकर सिंह
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक सेवाएं लोगों को घर बैठे ही मिले जाए, इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग अब 37 सेवाओं को फेसलेस कर चुका है।

ये सेवाएं हुई फेसलेस
परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस में कोई भी परिवर्तन, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, हेजार्डस मैटेरियल, डीएल का रिनीव्यूल, बायोमेट्रिक में परिवर्तन, लर्निंग लाइसेंस का डुप्लीकेट, विभिन्न दस्तावेजों में मोबाइल नम्बर अपडेट, इंटरनेशल ड्राइविंग लाइसेंस परमिट, वाहन परमिट, सीएल में नाम परिवर्तन समेत कई सेवाएं फेसलेस की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.