UPSRTC: बस में छूटे रूपयों से भरा बैग यात्री को वापस सौंपा, परिवहन मंत्री ने MD व उनकी टीम को दी बधाई

मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- यह एक बेहद सराहनीय कार्य और इससे परिवहन निगम की छवि भी होती है बेहतर

191

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
अलीगढ़ डिपो की बस में ढाई लाख रुपए से भरा बैग कर्मचारियों से यात्री को वापस दिलाने पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर एवं उनकी टीम को बधाई दी है। कहा कि यह एक बेहद सराहनीय कार्य है और इससे परिवहन निगम की छवि भी बेहतर होती है। यात्री ने भी बैग व उसमें रखे सारे रूपए सुरक्षित मिलने पर परिवहन निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

आगरा एसएम को फोन कर यात्री ने थी मांगी मदद, सक्रिय हो गए थे विभाग के अफसर व कर्मचारी
आगरा एसएम तुलाराम वर्मा ने बताया कि सोमवार को रात 09:22 बजे मेरे फ़ोन पर यात्री आशीष शर्मा का फोन आया। आशीष ने बताया कि मैं हाथरस जाने के लिए अलीगढ़ डिपो की बस में बैठा था। हाथरस उतरते ही बस में बैग छूट गया। बैग में ढाई लाख रुपए भी रखा है। इससे मैं काफी परेशान हूं। उसने अपने बैग व उसमें रखे रूपयों के लिए मदद की गुहार लगाई।

अलीगढ़ सेवा प्रबंधक को दी सूचना, मौके पर यात्री को रुपयों से भरा बैग दिलवाया
तुलाराम वर्मा ने तुरंत अलीगढ़ सेवा प्रबंधक को इसकी सूचना दी। सेवा प्रबंधक ने अलीगढ़ में तैनात ARM से बात की। तुलाराम वर्मा ने बताया कि मैंने भी अलीगढ़ के ARM से बात की। अलीगढ़ के ARM ने बस के चालक व परिचालक को इसकी जानकारी दी। तब तक बस आगरा ISBT स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। मौके पर संविदा चालक सुग्रीव कुमार एवं परिचालक विजय सिंह ने उसी रात 11 बजे यात्री आशीष शर्मा को पूरी ढाई लाख रुपए रखे बैग को सौंप दिया।

Comments are closed.