UPSRTC: लखनऊ समेत पांच शहरों से चलेंगी एसी की 50 ई-बसें, MOU पर मंत्री बोलें- ‘पर्यावरण हितैषी हैं ये बसें’
लखनऊ मुख्यालय में परिवहन निगम एवं आर.जी. मोबिलिटी के बीच MOU पर हस्ताक्षर
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
परिवहन निगम लखनऊ-अयोध्या रोड समेत चिन्हित पांच अलग-अलग शहरों से एसी की 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। इसके लिए बुधवार को मुख्यालय में परिवहन निगम एवं आर.जी. मोबिलिटी के बीच MOU पर हस्ताक्षर किए गए।
निगम 2.5 से 2.7 प्रति किमी. की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुबंध के अनुसार ई-बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। निगम आर.जी. मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रति किमी. की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा।
Related Posts
Comments are closed.