इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
रोडवेज की सभी बसों में SBI FASTag लगाएगा। इसके अनुबंध पर UPSRTC व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच हस्ताक्षर किए गए। मुख्यालय में गुरुवार को निगम की तरफ से संचालन प्रधान प्रबंधक अंकुर विकास और SBI की ओर से (D&TB) DGM सीवी रघुराम DGM (D&TB) द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इसकी अध्यक्षता निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने की।
अब SBI उत्तर प्रदेश की सभी निगम बसों में FASTag लगाने के लिए अधिकृत
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अमर नाथ सहाय ने बताया कि इस अनुबंध के साथ ही अब SBI उत्तर प्रदेश की सभी निगम बसों में FASTag लगाने के लिए अधिकृत हो गया है। पहले SBI सिर्फ 11 क्षेत्रों की बसों में ही FASTag के लिए अधिकृत था।
मौके पर ये सभी अफसर व कर्मचारी रहें मौजूद
इस मौके पर अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा, वित्त नियंत्रक अजय जौहरी वित्त के अलावा SBI के महाप्रबंधक अनिल कुमार, लखनऊ मंडल धीरज कुमार, (बी एंड ओ) उप महाप्रबंधक, अंशुमाली, एजीएम अविनाश कुमार, विनीता चिलवाल, रवि प्रकाश विवेक, मुख्य प्रबंधक और निगम के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।