UPSRTC: रोडवेज के नियमित यात्रियों व छात्रों का एमएसटी बना ‘स्मार्टकार्ड’, मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया शुभारंभ

मंत्री बोलें- पीपीपी माडल पर बन रहे 23 बस अड्डों पर मॉल से लेकर सिनेमा हाल तक की सुविधा

103

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम मुख्यालय के सभागार में बुधवार को नियमित यात्रियों व छात्रों के लिए एमएसटी मंथली पास के स्मार्टकार्ड का शुभारम्भ किया। परिवहन विभाग व निगम की उपलब्धियों पर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह सुविधा विशेष रूप से रोजाना या नियमित अंतराल पर रोडवेज बस से यात्रा करने वाले आमजन व छात्रों के लिए शुरू की गई थी। एमएसटी स्मार्ट कार्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोगों को अब रिचार्ज के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगे। इसे सभी बस स्टेशन से भी रिचार्ज किया जा सकता है।

एमएसटी किफायती दरों पर यात्रा उपलब्ध कराती है- मंत्री

राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि एमएसटी लोगों को किफायती दरों पर यात्रा उपलब्ध कराती है, इससे सामान्य किराये की तुलना में 40 प्रतिशत की बचत होती है। उन्होंने इसे परिवहन निगम के डिजिटलीकरण की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम बताया।

महाकुम्भ 2025 में परिवहन विभाग व निगम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- दयाशंकर सिंह
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 में परिवहन विभाग व निगम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान लगभग सवा तीन करोड़ श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही महत्वपूर्ण स्नान (अमृत स्नान) के दौरान एवं उसके एक दिन पहले व उसके बाद सटल बस से नि:शुल्क यात्रा भी मुहैया कराई गयी।

परिवहन निगम बेहतर और आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध

उन्होंने कहा कि परिवहन निगम लोगों को बेहतर, सुगम और आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश में वर्तमान सरकार ने पीपीपी माडल पर 23 बस अड्डों का निर्माण कराने जा रही है। बस अड्डों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही लोगों को अत्याधुनिक सेवाओं से लैस बस अड्डे उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे, जहां पर मॉल से लेकर सिनेमा हाल तक की सेवायें भी उपलब्ध होगी।

Comments are closed.