UPSRTC: रोडवेज ने एसी बसों का किराया 10% तक घटाया, 30 अप्रैल तक लाभ उठा सकेंगे यात्री

निगम के लाभ को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए निर्णय

0 138

Indinewsline, Lucknow:
यूपी रोडवेज से यात्रा करने वाले अब साधारण बसों के लगभग किराए में जनरथ सेवा का आनंद उठा सकेंगे। 22 मार्च से 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एसी बसों के किराए में न्यूनतम 10% तक की कमी की है।

निगम के लाभ को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए निर्णय
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह कमी निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए की गई है।

जनरथ समेत एसी बसों की यात्रा में मिलेगी छूट
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस दौरान वातानुकूलित बसों यथा जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई एंड बसों (वोल्वो) वातानुकूलित शयनयान में छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि वातानुकृत 3×2 सीटर बसों का किराया 1.45 प्रति किलोमीटर, 2×2 बस सेवा का किराया 1.60 रुपए प्रति किलोमीटर हाई एंड बसों (वोल्वो) 2.30 रूपए एवं एसी शयनयान का किराया 2.10 रुपए होगा।

उन्होंने बताया कि एसी बसों के किराए में सर्दियों के समय में 10% की कमी साधारणत: की जाती है। पर, इस वर्ष लाभ की स्थिति को देखते हुए इसे 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.