UPSRTC: परिवहन विभाग की सुविधाएं अब जनसुविधा केन्द्रों पर भी मिलेगी, मंत्री दयाशंकर सिंह बोलें- भ्रष्टाचार से मिलेगा छुटकारा

लोगों को किसी भी सुविधा का सफल ट्रांजेक्शन होने पर प्रति सेवा पर 30 रुपये का भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा

0 134

Indinewsline, Lucknow:
परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ अब जनसुविधा केन्द्रों से भी उठाया जा सकेगा। लर्निंग लाइसेंस व कई अन्य सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है। अब इसके लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। यह जानकारी गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी।

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई
और एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वॉलेट से जोड़ा
परिवहन मंत्री ने कहा कि सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वॉलेट से जोड़ दिया गया है। जन सुविधा केन्द्रों पर परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ लेने के लिए शुल्क तय कर दिया गया है। लोगों को किसी भी सुविधा का सफल ट्रांजेक्शन होने पर प्रति सेवा पर 30 रुपये का भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा। इसके अलावा दस्तावेज की स्कैनिंग, अपलोडिंग, प्रिन्टिंग व फोटोकॉपी के लिए अलग से शुल्क देना होगा। प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग के लिए दो रुपये, प्रिन्टिंग के लिए प्रति पेज तीन रुपये और फोटोकॉपी के लिए प्रतिपेज दो रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

इस नई व्यवस्था से लोगों को भ्रष्टाचार से मिलेगा छुटकारा
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था से लोगों को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा। परिवहन विभाग की ओर से फेशलेस की गई सेवाओं (लर्निंग लाइसेंस, पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, डुप्लीकेट डीएल आदि) को सीएससी के जरिए बिना आरटीओ कार्यालय जाए करवाया जा सकता है। पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.