यूपी के परिवहन मंत्री ने अनुबंधित बसों में आग की घटनाओं का लिया संज्ञान, कहा-विधिवत हो चेकिंग
बसों में लगे अग्निशमन यंत्र को भी हर हाल में चालू रखने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बसों में आग लगने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को बसों की विधिवत चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं। बसों में लगे अग्निशमन यंत्र को भी हर हाल में चालू रखा जाए।
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा है कि निगम की अपनी और अनुबंधित सभी बसों की पर्याप्त जांच करने एवं कमियों का निराकरण कराने के बाद ही बसों को रूट पर भेजा जाए। निगम के क्षेत्रीय अधिकारी स्वयं चेक करें कि बसों में अग्निशमन यंत्र लगे हों। बसों में ऑयल लीकेज न हो और विद्युत वायरिंग इत्यादि ठीक हो। यदि बसों में म्यूजिक सिस्टम, फैन व अतिरिक्त लाइट इत्यादि भी लगे हों तो उसकी भी जांच अवश्य की जाए। साथ ही इसका भी ध्यान रखें कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ बसों में रखकर न ले जाया जाए। चालकों तथा परिचालकों को अग्निशमन यंत्र चलाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए गए हैं।