उत्तराखंड: घनसाली के आयुष का अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन
स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई
इंडिन्यूजलाइन, नई दिल्ली डेस्क।
नई टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के रगड़ी गांव निवासी खिलाड़ी आयुष जोशी का उत्तराखंड क्रिकेट टीम अंडर-14 टीम में हुआ है। उनके चयन पर स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।
कई सालों से क्रिकेट में लगन और मन लगाकर मेहनत कर रहे हैं आयुष
आयुष के पिता सचिन जोशी ने बताया कि वर्तमान में आयुष ढालवाला नरेंद्रनगर में प्रैक्टिस करते हैं। वह बीते कई सालों से क्रिकेट में लगन और मन लगाकर मेहनत कर रहे हैं। बताया कि वह नार्थ जोन टूर्नामेंट जो उत्तराखंड में आयोजित किया गया है। उसमें शिरकत करेंगे।
Related Posts
Comments are closed.