उत्तराखंड: घनसाली के आयुष का अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन

स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई

120

इंडिन्यूजलाइन, नई दिल्ली डेस्क।
नई टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के रगड़ी गांव निवासी खिलाड़ी आयुष जोशी का उत्तराखंड क्रिकेट टीम अंडर-14 टीम में हुआ है। उनके चयन पर स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।

कई सालों से क्रिकेट में लगन और मन लगाकर मेहनत कर रहे हैं आयुष

आयुष के पिता सचिन जोशी ने बताया कि वर्तमान में आयुष ढालवाला नरेंद्रनगर में प्रैक्टिस करते हैं। वह बीते कई सालों से क्रिकेट में लगन और मन लगाकर मेहनत कर रहे हैं। बताया कि वह नार्थ जोन टूर्नामेंट जो उत्तराखंड में आयोजित किया गया है। उसमें शिरकत करेंगे।

टूर्नामेंट में मेजबान उत्तराखंड सहित ये राज्य करेंगे शिरकत

इस टूर्नामेंट में मेजबान उत्तराखंड सहित उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और विदर्भ की टीमें हिस्सा लेंगे। आयुष ऑलराउंडर है। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। उनका लक्ष्य राज्य के सभी क्रिकेट फॉर्मेट को खेलकर रणजी, आईपीएल और भारत के लिए चयन होकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

आयुष के चयन पर मंत्री समेत इन्होंने दी बधाई

आयुष के चयन पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, ब्लॉक प्रशासक बसुमति घणाता, नगर पंचायत घनसाली के अध्यक्ष आनंद बिष्ट, चमियाला गोविंद सिंह राणा, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद रतूड़ी, चंद्रशेखर पैन्यूली, विमल पैन्यूली, नवीन रतूड़ी, रोशन रतूड़ी आदि ने खुशी जताई है।

Comments are closed.