वाल्मीकि समाज एवं उसकी उपजातियों ने आरक्षण के उप-वर्गीकरण में मांगी 5% की हिस्सेदारी, यूपी में इसे लागू कराने की मांग
भारत रत्न अम्बेडकर सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक जगदीश अटल वाल्मीकी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा
लखनऊ, संवाददाता।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में उप-वर्गीकरण के फैसले का स्वागत करते हुए इसे उत्तर प्रदेश में लागू करवाने की मांग की गई है। आरक्षण में वाल्मीकि समाज एवं उसकी उपजातियों को पांच प्रतिशत हिस्सेदारी देकर प्राथमिकता के तहत तत्काल लागू करने की बात कही गई है।
भारत रत्न अम्बेडकर सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक जगदीश अटल वाल्मीकी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि वाल्मीकि समाज एवं उसकी उपजातियों को आरक्षण में पांच प्रतिशत प्राथमिकता के तहत तत्काल लागू किया जाए।
अनुसूचित जाति के महादलित वाल्मीकि समाज एवं उसकी उपजातियों को आरक्षण में पांच प्रतिशत प्राथमिकता के तहत तत्काल लागू किया जाए
मुख्य संयोजक ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। अनुसूचित जाति के महादलित वाल्मीकि समाज एवं उसकी उपजातियों को आरक्षण में पांच प्रतिशत प्राथमिकता के तहत तत्काल लागू किया जाए। ताकि अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। इससे पं. दीन दयाल उपाध्याय का सपना साकार भी हो सकेगा।
Related Posts