वाराणसी से LHB अपग्रेड महामना एक्सप्रेस रवाना, मंत्री मंत्री रवींद्र जायसवाल व दयालु ने दिखाई हरी झंडी, DRM समेत अफसर रहे मौजूद
महामना एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी 2016 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को किया था समर्पित
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: (मुकेश कुमार)
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल व आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने वाराणसी कैंट से शनिवार शाम 06.55 बजे एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) अपग्रेड महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। समारोह में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एस. एम. शर्मा व सीनियर सीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद रहे।
दोनों मंत्रियों ने रवाना होने से पहले ट्रेन में जाकर यात्रियों से की बातचीत
डीआरएम के स्वागत के बाद दोनों मंत्रियों ने रवाना होने से पहले ट्रेन में जाकर यात्रियों से बातचीत की। महामना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22417-18) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2016 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को समर्पित किया था। 29 मार्च से नई कोच संरचना में बदलाव कर महामना एक्सप्रेस को शुरू किया गया है।
बोगियों की संख्या 22 हुई, अब 562 सीटों की बढ़ोत्तरी
Related Posts