वाराणसी से LHB अपग्रेड महामना एक्सप्रेस रवाना, मंत्री मंत्री रवींद्र जायसवाल व दयालु ने दिखाई हरी झंडी, DRM समेत अफसर रहे मौजूद

महामना एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी 2016 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को किया था समर्पित

0 120

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: (मुकेश कुमार)
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल व आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने वाराणसी कैंट से शनिवार शाम 06.55 बजे एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) अपग्रेड महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। समारोह में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एस. एम. शर्मा व सीनियर सीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद रहे।

दोनों मंत्रियों ने रवाना होने से पहले ट्रेन में जाकर यात्रियों से की बातचीत

डीआरएम के स्वागत के बाद दोनों मंत्रियों ने रवाना होने से पहले ट्रेन में जाकर यात्रियों से बातचीत की। महामना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22417-18) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2016 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को समर्पित किया था। 29 मार्च से नई कोच संरचना में बदलाव कर महामना एक्सप्रेस को शुरू किया गया है।

बोगियों की संख्या 22 हुई, अब 562 सीटों की बढ़ोत्तरी

बोगियों की संख्या बढ़ा दी गई है। एक एसएलआर, चार जनरल, छह स्लीपर, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, छह थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी, एक फस्र्ट एसी और एक पावर कार समेत बोगियों की संख्या 22 कर दी गई है। इस ट्रेन में अब 562 सीटों की बढ़ोत्तरी हो गई है। पहले की तुलना में अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।

नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है यह ट्रेन

यह ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है तथा अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी पर ठहराव लेते हुए दोनों दिशाओं में संचालित की जाती है।

मौके पर यह अफसर व कर्मचारी रहे मौजूद, DRM ने किया था निरीक्षण

इस अवसर पर वाराणसी अपर मंडल रेल प्रबंधक लाल जी चौधरी, विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, रेलकर्मी एवं यात्री उपस्थित थे। कार्यक्रम से पहले डीआरएम एस. एम. शर्मा ने अन्य अधिकारियों संग स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Leave A Reply