वाराणसी रिपोर्टर।
उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला को नामांकन फार्म ही नहीं मिल रहा है। वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे श्याम रंगीला ने कहा कि मुझे नामांकन करने नहीं दिया जा रहा है। श्याम ने
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वाराणसी में नामांकन की आखिरी तारीख आज यानी 14 मई है।
श्याम रंगीला ने सोशल साइट X पर लिखा है कि उन्हें नियमों का हवाला देकर नामांकन फॉर्म नहीं दिया गया। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, ”मैंने नामांकन हासिल करने की कोशिश में लगे लोगों को रोते हुए देखा है। उन्हें फॉर्म ही नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी हमसे कह रहे हैं कि आप बात को समझिए और हम समझ रहे हैं कि हमें क्यों फॉर्म नहीं दिया जा रहा है।”
श्याम रंगीला ने आगे कहा, ”लोकतंत्र का गला घुटते हुए मैं देख रहा हूं। पहले ये (चुनाव अधिकारी) प्रस्तावक मांग रहे थे। मैंने आज सारी प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन वह किसी को अंदर ही नहीं जाने दे रहे हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि पीएम मोदी को निर्विरोध जिताने के लिए ये सब किया जा रहा है। मैंने कहा कि मैं पर्चा वापस नहीं लूंगा इसलिए मुझे पर्चा भरने ही नहीं दिया जा रहा है।”
आज पीएम मोदी ने भी नामांकन कर दिया है। ऐसे में श्याम रंगीला नामांकन कर पाएंगे या नहीं, ये देखना होगा। फिलहाल श्याम रंगीला ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि चुनाव नामांकन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस के बाहर ही रोक दिया जा रहा है।