शाइन सिटी का वाइस प्रेसीडेंट गिरफ्तार, राशिद का दाहिना हाथ था आरोपी
करोड़ों की कीमती लक्जरी गाड़ियों से चलते थे आरोपी
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ की विकासनगर पुलिस ने 60 हजार रुपये करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में अब शाइन सिटी के वाइस प्रेसीडेंट मनीष जायसवाल को गिरफ्तार किया है। मनीष, दुबई में बैठे शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम का दाहिना हाथ था।
राशिद नसीम के साथ मिलकर उसने भी कंपनी के प्रोजेक्ट शाइन सिटी में हजारों लोगों को प्लाट, विला देने रुपये दोगुना करने और सोने-चांदी व हीरे के व्यवसाय में निवेश के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की ठगी की थी।
प्रयागराज के मुट्ठीगंज सालिकगंज का रहने वाला है मनीष
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक मनीष यहां न्यू मल्हौर जानकीपुरम में रह रहा था। मूलरूप से प्रयागराज के मुट्ठीगंज सालिकगंज का रहने वाला है। कई साल से फरार चल रहा था। विकासनगर थाने के इंस्पैक्टर विपिन सिंह, मडिय़ांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम ने मनीष को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है। मनीष साइन सिटी के हेड आफिस विपुलखंड आर स्क्वायर में बैठता था।
Related Posts