मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का वीडियो, वोट के बदले 25 लाख

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का कहना है कि हम अपील करते हैं की गोविंद राजपूत को बर्खास्त कर चुनाव लड़ने पर रोक लगा देना चाहिए

0 121

वोट के बदले पैसे देने वाली वीडियों सोशाल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियों में बूथ प्रभारी को पैसे देने की बात कही गई है। वीडियों में मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कहना है कि जो बूथ प्रभारी उन्हें सबसे ज्यादा वोट दिलाएगा वो उसे पच्चीस लाख रुपए देगें। ये वहीं नेता हैं जिन्होंने बीजेपी से पैसे लेकर कांग्रेस की सरकार गिराने का काम किया था। यह ही नहीं बल्कि ये गोविंद राजपुर सिंधिया गुट से है। इसमें केलाश विजयवर्गीय बूथ प्रभारी को पैसे देने बात कर रहे है। इस मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने गोविंद राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का कहना है कि हम अपील करते हैं की गोविंद राजपूत को बर्खास्त कर चुनाव लड़ने पर रोक लगा देना चाहिए और भ्रष्ट लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए । बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.